मेरठ, अप्रैल 19 -- मेडिकल थाना क्षेत्र से एक किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। मामले में एक युवक पर शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। थाने पहुंचे शख्स ने बताया कि करीब आठ वर्ष पहले उनके यहां लोहिया नगर इलाके की एक महिला काम करने आया करती थी। उसी दौरान महिला की मृत्यु हो गई। मरने से पहले महिला अपने दो बच्चों की जिम्मेदारी उसे सौंप गई। तभी से दोनों बच्चों का लालन पालन किया। 16 अप्रैल को किशोरी संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। उसने सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो वह हाथ में कपड़ों का बैग लेकर जाती दिखाई दे गई। पीड़ित ने बताया कि उसके घर एक युवक दूध देने आता था। उसे शक है कि उसकी बेटी को लापता करने में उस युवक का हाथ है। एसएचओ शीलेश सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। मामले की जांच कराई जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...