मोतिहारी, फरवरी 15 -- अरेराज, निज प्रतिनिधि। अरेराज थाना के तीन जवानों को चकमा देकर एक शराब तस्कर गुरुवार की शाम हथकड़ी सरकाकर चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। फरार तस्कर कोटवा थाना क्षेत्र के जागीर कररिया गांव के ठाकुर मुखिया का पुत्र सूरज कुमार था। उसकी गिरफ्तारी को पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। बहरहाल वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया है। मिली जानकारी के अनुसार अरेराज थाना के दारोगा रमेन्द्र कुमार की गश्ती टीम ने बुधवार की रात बहादुरपुर गांव के पास से 60 लीटर देसी शराब के साथ सूरज को पकड़ लिया। वहीं दूसरा शराब कारोबारी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कोइरगांवा गांव के नारायण मुखिया का पुत्र गोलू कुमार भागने में सफल रहा। गिरफ्तार सूरज को न्यायिक हिरासत में भेजने के लिए अरेराज थाना के तीन जवान उसका मेडिकल कराने के लिए अरेराज अनुमंडलीय अस्पताल ले...