महाराजगंज, मई 29 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। मौसम में उतार-चढ़ाव से लोगों की सेहत ढिली हो रही है। बुधवार को जिला अस्पताल में बुखार व डायरिया से पीड़ित 581 मरीज इलाज कराने पहुंचे थे। चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर इलाज किया। गंभीर रूप से पीड़ित 18 मरीजों को इलाज के लिए विभिन्न वार्ड में भर्ती किया गया है। इस समय जिले में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। बुधवार को तापमान का अधिकतम पारा 40.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उमस भरी गर्मी से लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं। इसका प्रतिकूल असर सेहत पर भी पड़ रहा है। जिला अस्पताल के ओपीडी में बुधवार को 1106 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इसमें से 581 मरीजों को बुखार व डायरिया की शिकायत थी। चिकित्सकों ने लक्षण के आधार पर परामर्श व दवाएं लिखा। 18 रोगियों की हालत गंभीर देख उन्हें इलाज के लिए वार्ड में भर्ती किया...