लखीसराय, जून 5 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राज्य के विभिन्न जिला में चयन के उपरांत आवंटित स्वास्थ्य केंद्र में योगदान के लिए अनिवार्य मेडिकल सह फिजिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने में जिले के स्थानीय एएनएम अभ्यर्थी को काफी परेशानी व मशक्कत का सामना करना पड़ा है। 30 मई को राज्य स्वास्थ्य समिति ने राज्य के चयनित अभ्यर्थी का मेरिट लिस्ट जारी करते हुए राज्य के अन्य जिलों के साथ स्थानीय स्वास्थ्य विभाग को जिम्मेदारी पूर्वक सभी नवनियुक्त एएनएम को स्वास्थ्य केंद्र में योगदान कराने में सहयोग का निर्देश दिया था। हालांकि स्थानीय विभागीय उदासीनता के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्र के एएनएम अभ्यर्थी को जिन्हें राज्य के अन्य जिलों में योगदान के लिए जाना था, उन्हें सदर अस्पताल में मेडिकल सह फिटनेस सर्टिफिकेट बनाने में ही दिन भर चक्कर लगाना पड़ा। विभागीय...