अररिया, दिसम्बर 27 -- अररिया, निज प्रतिनिधि जिला मुख्यालय समेत जिले के अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में कभी प्रसव के नाम पर तो कभी मेडिकल जांच रिपोर्ट के नाम पर अवैध वसूली की शिकायत अक्सर मीडिया में सुर्खियां बटोरती रहती है। ऐसे मामले में कभी कभार कार्रवाई होती है तो कभी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा वीडियो सिविल सर्जन कार्यालय का बताया जा रहा है, जिसमें सिविल सर्जन कार्यालय के एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी मेडिकल सर्टिफिकेट के नाम पर अभ्यर्थियों से कुछ रूपये लेता नजर आ रहा है। हालांकि वायरल वीडियो का हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्णा ने डीएम को वायरल वीडियो भेजकर मामले की जांच कराकर दो...