लातेहार, दिसम्बर 1 -- लातेहार,प्रतिनिधि। जिले के सिविल सर्जन कार्यालय के बाहर सोमवार को भी नव चयनित सहायक आचार्यो की भारी भीड़ उमड़ी रही। रांची में नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद जिले में जॉइनिंग की प्रक्रिया पूरी करने हेतु शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट ,शपथ पत्र और फिटनेस रिपोर्ट अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करना हैं। इसी कारण सुबह से ही बड़ी संख्या में शिक्षक सिविल सर्जन कार्यालय तथा अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर लाइन में खड़े नजर आए। भीड़ बढ़ने से ओपीडी काउंटरों पर लंबा इंतजार करना पड़ा, हालांकि स्वास्थ्यकर्मियों ने आवश्यक जांच कार्य समय पर संपन्न करने का प्रयास किया। शिक्षक आशीष कुमार,अभिमन्यु कुमार ने बताया कि नियुक्ति के बाद जल्द से जल्द जॉइनिंग पूरी करने के लिए मेडिकल परीक्षण कराना जरूरी है, इसलिए सभी एक साथ अस्पताल पहुंचे हैं। इधर भीड...