वाराणसी, सितम्बर 29 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। अग्निवीर भर्ती की आगामी रैली के बाद मेडिकल परीक्षण के लिए अब एक सप्ताह नहीं, बल्कि तीन सप्ताह का समय मिलेगा। सेना भर्ती कार्यालय के निदेशक कर्नल शैलेश कुमार ने जानकारी दी। आगामी 7 नवंबर से 26 नवंबर के बीच छावनी स्थित रणबांकुरे स्टेडियम में भर्ती रैली होने वाली है। अब तक रैली के बाद सेना भर्ती कार्यालय की ओर से स्थानीय स्तर पर मेडिकल परीक्षण के बाद आंशिक मेडिकल प्रमाणपत्र जारी किया जाता था, जिसे लेकर अभ्यर्थी प्रयागराज स्थित सेना के अस्पताल जाते थे। वहां से एक सप्ताह के भीतर सैन्य अस्पताल से जारी मेडिकल प्रमाणपत्र लाना होता था। हालांकि इस बार से अब समय बढ़ाकर तीन सप्ताह कर दिया गया है। इससे अभ्यर्थियों को फायदा होगा। उन अभ्यर्थियों को विशेष लाभ होगा जो छोटे-मोटे रोग खासकर त्वजा संबंधी दिक्क...