महाराजगंज, दिसम्बर 7 -- चौक बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम खोस्टा में मेडिकल संचालक पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना शुक्रवार की है। आरोपी सूरज ने बीच सड़क पर फार्मेसी संचालक राजकुमार प्रजापति पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में लिया। शोरगुल सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने भी आरोपी को पकड़ने में मदद की थी। घायल को पहले जिला अस्पताल और फिर हालत गंभीर होने पर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आरोपी सूरज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उसे न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

हिंदी ...