देवघर, नवम्बर 25 -- देवघर। बिहार-झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटिव यूनियन के तत्वावधान में मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटिव द्वारा सोमवार को 4 लेबर कोड का जोरदार विरोध किया गया। इसके साथ ही बीएसएसआर यूनियन के कार्यकारी मजदूर विरोधी और मालिक-पक्षीय 4 श्रम संहिताएं का एकतरफा थोपे जाने का कड़े शब्दों में निंदा की है। इस संबंध में बीएसएसआर यूनियन देवघर के सेक्रेट्री सत्यम कुश ने कहा कि लंबे संघर्ष से हासिल मेडिकल तथा सेल्स रिप्रेजेंटिव के लिए बना एक मात्र कानून एसपीई एक्ट 1976 के साथ क्रुरतापूर्वक बदलाव किए जाने का यूनियन विरोध करती है। कहा कि 2019 में वेतन संहिता पारित होने के तुरंत बाद हड़ताल किया गया। 2020 में पारित अन्य तीन संहिताओं में औद्योगिक संबंध संहिता, सामाजिक सुरक्षा संहिता और व्यावसायिक सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कार्य स्थित संहिता को अलोकतांत्...