अररिया, दिसम्बर 21 -- अररिया,निज संवाददाता बिजली चोरी रोकने के लिए विभाग लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।इसी कड़ी में बिजली विभाग के अधिकारियों ने मेडिकल व कपड़ा दुकान में बिजली चोरी कर जलने के आरोप में नगर थाना में केस दर्ज कराया है।मिली जानकारी के अनुसार विद्युत विभाग के पदाधिकारीयों और कर्मचारियों की टीम कर विद्युत चोरी कर उपभोग करने वालों के खिलाफ छापेमारी की। छापेमारी दल शहरी जेई शाहनवाज आलम के नेतृत्व में शहर के आजाद नगर स्थित नूर मार्केट स्थित पोशाक महल के कपड़ा दुकानदार अबु हजाला के यहां पहुंचा तो पाया गया कि कपड़ा दुकान में बाइपास से बिजली चोरी कर उपयोग किया जा रहा था।जेई ने बताया कि रुपए बकाया होने के कारण बिजली काट दिया गया था।इसके बावजूद बिजली चोरी कर उपयोग कर रहे थे।उन पर 22 हजार रुपए जुर्माना लगाया गया है।जबकि उसी मार्केट के ए...