छपरा, मई 27 -- मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जारी किया गाइडलाइन सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाने पर जोर छपरा, नगर प्रतिनिधि। सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक जरूरतमंद लोगों को जल्द से जल्द दिलाने व लंबित विकास कार्यों को जल्द पूरा करने को लेकर मंगलवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की। इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला पदाधिकारी अमन समीर को भी कई गाइडलाइन भी जारी किया गया। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में विभिन्न विभागों की योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई। विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के तहत तकनीकी संस्थानों-अभियंत्रण महाविद्यालय एवं राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्वास्थ्य केंद्र स्थापित करने के लिये त्वरित कार्रवाई का निदेश दिय...