बागेश्वर, मई 8 -- बागेश्वर। जिले में इंजीनियरिंग कालेज तथा मेडिकल कालेज की स्थापना की मांग मुखर हो गई है। स्थानीय लोगों ने गुरुवार को डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कलक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने मोहन सिंह कठायत के नेतृत्व में यह ज्ञापन दिया। कहा कि जिला सबसे दूर वाला क्षेत्र है। तकनीकी तथा चिकित्सा शिक्षा संस्थानों से अभी तक वंचित है। यहां के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिलों तथा मैदानी क्षेत्रों का रुख करना पड़ रहा है। कई परिवार आर्थिक रूप से कमजोर हैं। ऐसे परिवारों के बच्चों के जिए तकनीकी तथा चिकित्सा शिक्षा सपना हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...