काशीपुर, दिसम्बर 5 -- काशीपुर, संवाददाता। नगर निगम का क्षेत्र में जन स्वास्थ्य और स्वच्छता के उद्देश्य से अतिक्रमण हटाओ और स्वच्छता अभियान शुक्रवार को भी जारी रहा। नगर आयुक्त रविंद्र बिष्ट के निर्देश पर स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक मनोज बिष्ट के नेतृत्व में निगम टीम ने नई सब्जी मंडी में स्थित भारत फार्मा मेडिकल के फैलाए गए मेडिकल वेस्ट पर पांच हजार रुपये का चालान किया। साथ ही सब्जी विक्रेताओं और दुकानदारों को मौके पर बुलाकर कूड़े को न फैलाने की सख्त हिदायत दी। साथ ही एक नोटिस भी जारी किया। अभियान के दौरान मौके पर मौजूद 30-35 व्यक्तियों को व्यक्तिगत रूप से बताया गया कि वे कूड़े को केवल डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण वाहन में ही डालें। जिन क्षेत्र में वाहन की पहुच सुनिश्चित नहीं है, वहां के नागरिकों को यह सुविधा दी गई कि वह मोबाइल नंबर 63979 77996 पर...