धनबाद, अक्टूबर 30 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल प्रबंधन के लिए विशेष कमेटी का गठन किया जाएगा। इसके लिए डीसी आदित्य रंजन ने मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया को दिशा-निर्देश दिया। डीसी बुधवार को समाहरणालय सभागार में मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक, वरीय अस्पताल प्रबंधक डॉ सुमन और भवन प्रमंडल के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे। मौके पर अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा, पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए। अस्पताल का कायाकल्प करने की रूपरेखा तय की गई। अधिकारियों को अस्पताल को अधिक सुरक्षित, स्वच्छ और आधुनिक स्वरूप देने का निर्देश दिया गया। स्वास्थ्य सेवा और आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने की योजना बनाई गई है, ताकि मरीज और स्वास्थ्यकर्मियों को बेहतर वातावरण और सुविधा मिल सके। अस्पताल प...