कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में डीसी ऋतुराज की अध्यक्षता में पीसी एंड पीएनडीटी अधिनियम के तहत शुक्रवार को जिला सलाहकार समिति एवं जिला निरीक्षण एवं अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की समीक्षा की गई। विशेष रूप से शीला रानी हॉस्पिटल और मैक्स डायग्नोस्टिक के निबंधन नवीनीकरण और वन प्वाइंट डायग्नोस्टिक के नवीनीकरण पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आशादीप डायग्नोस्टिक का स्थल निरीक्षण कराया जाएगा, जबकि श्री डायग्नोस्टिक में चिकित्सक परिवर्तन के आवेदन को स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त ऋतुराज ने जिले में संचालित सभी क्लीनिकल स्टैब्लिशमेंट की नियमित निगरानी और निरीक्षण के लिए सिविल सर्जन को निर्देश दिए। साथ ही सभी स्वास्थ्य संस्थानों को बायो-मेडि...