फरीदाबाद, अप्रैल 26 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। मेडिकल वीजा पर बेटे-बेटी का इलाज कराने आए दंपत्ति रविवार को बाधा बार्डर से पाकिस्तान जाएंगे। वह अलसुबह फरीदाबाद से निकलेंगे। उनकी सात वर्षीय बेटी और दस वर्षीय बेटा के दिल में छेद है। इस बाबत 21 अप्रैल को पाकिस्तान से फरीदाबाद पहुंचे थे। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकियों ने टूरिस्ट पर हमला कर दिया था। इसमें 26 पर्यटकों की मौत हो गई। इसके बाद भारत सरकार ने निर्णय लिया कि सार्क वीजा छूट के तहत पाकिस्तानी नागरिक को भारत में यात्रा की करने की अनुमति नहीं होगी। लिहाजा सार्क वीजा को रद्द कर दिया गया। उधर, जानकारी के अनुसार 21 अप्रैल को पाकिस्तान से एक दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। बताया जा रहा है कि 21 अप्रैल को अस्पताल पहुंचने क...