सासाराम, अगस्त 26 -- रोहतास, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के पहाड़ पर स्थित प्राथमिक विद्यालय कछुवर व उत्क्रमित मध्य विद्यालय कछुवर चाकडीह में पदस्थापित सभी सात शिक्षकों को अनुपस्थित रहने पर अनुशासनिक कार्रवाई करते हुए 19 अगस्त को निलंबित किया गया था। साथ ही 20 अगस्त को उक्त दोनों में विद्यालयों में छह शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई थी। लेकिन, अब तक सिर्फ एक शिक्षक ने ही योगदान किया। जबकि पांच शिक्षक मेडिकल लीव पर चले गए। जिसका असर विद्यालयों के पठन-पाठन पर पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...