अलीगढ़, मई 30 -- फोटो.. मेयर प्रशांत सिंघल के निर्देश पर सड़क किनारे से कूड़ा केंद्र किए जा रहे समाप्त अलीगढ़। मेयर प्रशांत सिंघल के निर्देश पर सड़क किनारे से कूड़ा केंद्र खत्म किए जा रहे हैं। शुक्रवार को अर्बन एनवाइरोटेक कंपनी के कर्मचारियों ने मेडिकल रोड दोदपुर में आटा चक्की जीवीपी प्वाइंट को खत्म कराया। यहां पर गमले लगवाकर सौंदर्यीकरण कराया गया। पोस्टर लगाया गया कि यहां पर अब कूड़ा नहीं डाला जाएगा। कूड़ा विलोपित स्थल व्यापारियों को बुलाकर घोषित किया गया। दुकानदारों को निर्देश दिए गए कि दुकानों पर डस्टबिन रखें। समाप्त किए गए कूड़ा प्वाइंट पर कोई भी कूड़ा नहीं डालेगा। आसपास के सीसीटीवी चेक किए जाएंगे। अगर कोई कूड़ा डालते मिला तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा। व्यापारियों ने नगर निगम की पहल की सराहना की। कहा कि यहां पर हमेशा गंदगी रहती थी। स...