धनबाद, मार्च 29 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। चिकित्सा क्षेत्र में रिसर्च का विशेष महत्व है। सही रिसर्च चिकित्सा सेवा की रूपरेखा तय करता है। इन दिनों रिसर्च में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) अहम भूमिका निभा रहा है, जिससे डाटा कम समय में ज्यादा सही मिल रहा है और इसका लाभ अंतत: मरीजों को मिलता है। यह कहना है कि कम्युनिटी मेडिसिन के विशेषज्ञों का। ये बुधवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन के तीसरे झारखंड स्टेट कॉन्फ्रेंस (जेएचआईएपीएसएमसीओएन) 2025 में अपना व्याख्यान दे रहे थे। दो दिवसीय कॉन्फ्रेंस पीएसएम विभाग ने लेक्चर थिएटर में आयोजित किया, जिसमें देशभर के 97 विशेषज्ञों ने भाग लिया। इनमें 20 विशेषज्ञ धनबाद के थे, जबकि अन्य झारखंड समेत देश के विभिन्न राज्यों से आए। नेविगेटिंग द रिसर्च मेथोडोलॉजी लैंडस्केप फ्रॉम डाटा टू डिसर्टे...