हल्द्वानी, मई 1 -- हल्द्वानी, संवाददाता उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव एसोसिएशन (यूपीएमएसआरए) की हल्द्वानी इकाई ने गुरुवार को 21 सूत्रीय मांगों को लेकर श्रम आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने मांग की कि केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई चार श्रम संहिताओं को समाप्त कर विशेष अधिनियम 1976 की रक्षा की जाए। साथ ही बिक्री संवर्धन कर्मचारी अधिनियम के तहत कर्मचारियों के लिए वैधानिक यूनियन का प्रावधान किया जाए। इसके साथ ही मेडिकल प्रतिनिधियों ने सरकारी अस्पतालों और संस्थानों में प्रवेश पर लगे प्रतिबंध हटाने की मांग भी उठाई, ताकि वे अपने कार्य को निर्बाध रूप से कर सकें। उन्होंने दवाओं की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए इन्हें सस्ता करने और नकली दवाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए न्यूनत...