पीलीभीत, जुलाई 26 -- पीलीभीत। जंगल से बाहर आबादी की तरफ रहने की आदी हुई बाघिन को अब कानपुर चिड़ियाघर भेजने की तैयारी है। मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद संयुक्त तौर पर स्पेशल रिपोर्ट प्रधान मुख्य वन संरक्षक को भेजी गई है। इसके बाद औपचारिक रूप से बाघिन के लिए होने वाले आदेशों के क्रम में क्रियान्वयन होगा। गुरुवार को दंडिया में आठ दिन चले सर्च ऑपरेशन के बाद बाघिन को शाम में ट्रैंकुलाइज किया जा चुका है। पीटीआर मुख्यालय में उसे पिंजरे में रखकर निगरानी में लिया गया है। ताकि उसके व्यवहार पर नजर रखी जा सके। चार साल की बताई गई बाघिन को पकड़ने के बाद उसे पीलीभीत टाइगर रिजर्व में लाया गया है। यहां पिंजरे में रखकर उसके हाव भाव को परखा गया। हाव भाव की वीडियो बना कर वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई। पहले गोरखपुर और लखनऊ पर हुआ था विचार गोरखपुर में पिछले दिनो...