बुलंदशहर, अगस्त 12 -- मेडिकोलीगल के नाम पर रूपये न देने पर चोट गायब करने का आरोप लगाया गया है। आरोप है कि निजी सेंटर पर काफी चोट आई हैं। पूरे मामले में जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। अनूपशहर क्षेत्र के गांव फतेहपुर निवासी सुखदेव पर 27 जुलाई को गांव के ही चार लोगों ने हमला कर दिया था। पूरे मामले में सुखदेव की पत्नी नीरेश की तहरीर पर अनूपशहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद सीएचसी पर मेडिकल के लिए पहुंचे। यहां से एक्सरे के लिए कल्याण सिंह राजकीय मेडिकल कालेज से संबद्ध जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। जहां एक्स-रे रूम पर टेक्नीशियन, वार्ड ब्वाय और चुतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बहानेबाजी कर टरकाने का प्रयास किया। इस दौरान पीड़ित की मुलाकात एक डाक्टर से भी हुई। आरोप है कि मेडिकोलीगल एक्स-रे में चोट दिखाने को लेकर 25 हजार रुपए सुविधा शुल...