मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 3 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में फिर मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना घटी। यहां लावारिस मरीज की मौत के बाद सोमवार की रात सफाई कर्मियों ने शव को लावारिस वार्ड से लाकर इमरजेंसी के पास फेंक दिया। यहां तक कि शव को कफन तक नहीं मिला। इमरजेंसी में भर्ती अन्य मरीजों के परिजनों ने विरोध किया तो सफाई कर्मी गंदी बेडशीट शव पर रख फरार हो गए। इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीजों के परिजनों का कहना है कि शव लाने के दौरान सफाईकर्मियों ने शव को फेंकने के अंदाज में छोड़ दिया। शव को कफन भी नही दिया। बोलने पर मरीज की बेडशीट लेकर उसके ऊपर रख दिया। बताया गया कि वार्ड आठ के समीप लावारिस मरीज की मौत के बाद लोगों की शिकायत पर हेल्थ मैनेजर सोहैल अख्तर को शव डिस्पोजल करने को कहा गया। इसपर सफाईकर्मी शव को बेड सहित उठाकर लाए और...