मेरठ, सितम्बर 29 -- मेरठ। मुरादाबाद के 25 वर्षीय मोशिन को मेरठ मेडिकल कालेज में उपचार मिला तो नई जिंदगी मिल गई। रोगी का डॉ. आभा गुप्ता और उनकी टीम ने उपचार किया। उपचार के बाद अब मोशिन स्वस्थ है। मुरादाबाद का मोशिन गंभीर स्थिति में मेडिकल अस्पताल पहुंचा था। उसकी सांसें रुकने जैसी हालत और चेतना धुंधली हो गई थी। उन्हें वायरल न्यूमोनिया, सेप्सिस और श्वसन विफलता के साथ भर्ती किया गया। हर पल उनकी जान खतरे में थी। डॉ. आभा गुप्ता और उनकी टीम ने तुरंत वेंटिलेटरी सपोर्ट, एंटीबायोटिक इत्यादि शुरू किए, लेकिन सुधार धीमा था। गहन जांच के बाद पता चला कि मरीज में पोस्ट-वायरल एचएलएच (हिमोफैगोसाइटिक लिम्फोहिस्टियोसाइटोसिस) है। एक दुर्लभ और जानलेवा स्थिति, जिसमें इम्यून सिस्टम अत्यधिक सक्रिय होकर शरीर की खुद की कोशिकाओं और अंगों पर हमला करता है। समय पर विशेष...