मुजफ्फरपुर, जून 27 -- मुजफ्फरपुर, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच इमरजेंसी के पास से गुरुवार को एक बाइक चोरी करते चोर को मरीज के परिजनों ने पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पकड़ा गया चोर अहियापुर थाना क्षेत्र के मुस्तफापुर गांव निवासी मो. सैफुद्दीन है। मेडिकल ओपी पुलिस दीपक कुमार ने बताया कि चकहासन गांव निवासी फूल मोहमद का पुत्र अपनी बहन के इलाज के लिए मेडिकल आया था। इमरजेंसी के पास ही बाइक खरी कर डॉक्टर के पास चला गया था। वापस आने पर देखा एक व्यक्ति उसकी बाइक मास्टर चाबी से खोलकर भागने का प्रयास कर रहा था। शोर मचाने आर वह बाइक छोड़कर भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...