मुजफ्फरपुर, जनवरी 22 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। एसकेएमसीएच में बुधवार को एक महिला मरीज से दस हजार रुपये छीनकर भाग रहे तीन बदमाशों में से एक को लोगों ने मेन गेट के पास से पकड़ लिया। जमकर धुनाई के बाद उसे अहियापुर पुलिस को लोगों ने सौंप दिया। बदमाश के दो साथी बाइक से भाग निकले। इसको लेकर करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। मामले में मीनापुर की गीता देवी ने एफआईआर के लिए थाने में आवेदन दिया है। गीता ने पुलिस को बताया कि वह इलाज के लिए मेडिकल आई थी। इमरजेंसी के पास एक युवक मिला। उसने कहा कि दो सौ रुपये दीजिए, सभी जांच करवा देंगे। गीता ने बताया कि वह बैग निकालकर रुपये देना चाही कि बदमाश दस हजार रुपये लेकर भागने लगा। शोर मचाने पर मेन गेट के पास खड़े कुछ लोगों ने उसे दबोच लिया। हालांकि, भागने के दौरान ही बदमाश ने अपने साथियों को रुपये थ...