मेरठ, जुलाई 2 -- मेडिकल अस्पताल में हार्मोंस की जांच करने वाले मेटाबॉलिज्म विभाग की लैब में कई दिनों से कोई जांच नहीं हो रही है। अस्पताल आने वाले मरीज महंगी जांचों के लिए निजी लैब का सहारा ले रहे हैं। मेडिकल अस्पताल में रोजाना तीन हजार से ज्यादा मरीज इलाज को पहुंचते हैं। इनसे से 10 फीसदी मरीज ऐसे होते हैं, जिनको हार्मोंस की जांच की जरूरत होती है। निजी लैब में थायराइड, विटामिन डी, बी 12 की जांच बहुत महंगी है। मरीजों ने बताया कई सप्ताह से हार्मोंस की लैब में जांच को आने वालों को अगले महीने की तारीख दी जा रही है। निजी लैब में इन जांचों पर ज्यादा रुपये खर्च हो रहे हैं। वहीं उप प्राचार्य मेडिकल डॉ ज्ञानेश्वर टांक ने बताया कि मरीजों को जांच-इलाज के लिए परेशान नहीं होने दिया जाएगा। मशीन को जल्द दूसरे कमरे में शिफ्ट किया जाएगा। इसके बाद जांच शुरू...