मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 8 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में बुधवार को डेंगू के दो नए मरीज मिले हैं। साहेबगंज के प्रमोद कुमार और औराई के सतिया देवी में डेंगू की पुष्टि हुई है। डेंगू के दो नए मरीज मिलने से जिले में पीड़ितों की संख्या 53 हो गई है। दोनों मरीजों को तेज बुखार और बदन दर्द की समस्या के बाद ओपीडी में डॉक्टरों ने डेंगू जांच लिखा था। माइक्रोबायोलॉजी विभाग की जांच में दोनों मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को भी डेंगू के दो मरीज मिले थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...