अंबेडकर नगर, अक्टूबर 16 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज लखनऊ के बीयूएमएस पाठ्यक्रम में मैनेजमेंट कोटे से प्रवेश दिलाने के नाम पर साढ़े आठ लाख रुपए ऐंठने के मामले में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुधा यादव की अदालत ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टांडा को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले में पिता-पुत्र को आरोपी बनाया गया है। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में जरिए अधिवक्ता अहिरौली थाना क्षेत्र के मिझौड़ा निवासी फिरदौस आलम पुत्र हिमायतुल्लाह ने प्रार्थना पत्र देकर टांडा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला हयातगंज पश्चिम निवासी भुल्लन पुत्र सैयद बेचू अली एवं ऑन रिजवी पुत्र भुल्लन को आरोपी बनाया। कहा कि दोनों लोगों ने उसके घर आकर इरम यूनानी मेडिकल कॉलेज लखनऊ के बीयूएमएस पाठ्यक्रम में मैनेजमेंट कोटे से प्रवेश दिलाने का आश्वासन दिय...