मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- मुजफ्फरपुर। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज में एक मरीज के पैर की जगह हाथ का एक्सरे करने का वीडियो वायरल हो रहा है। हालांकि, हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। शिवहर की बिंदु देवी के पैर में चोट लगने के कारण उन्हें परिजनों ने श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया। डॉक्टर ने जांच के लिए पैर का एक्सरे लिखा, लेकिन एक्सरे रूम में पैर की जगह हाथ का एक्सरे कर दिया गया। डॉक्टर भी इस गलत जांच पर हैरान हो गए। बाद में मरीज का फिर से पैर का एक्सरे किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...