मेरठ, अगस्त 8 -- मेडिकल अस्पताल में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में दुर्लभ जुड़वां शिशुओं का सफल प्रसव किया गया था। प्रसूति रोग विभाग आचार्या डॉ. रचना चौधरी 24 वर्षीय बागपत की महिला का इलाज कर रही थी। दोनों भ्रूणों का वक्ष एवं उदर गुहा संयुक्त थी। यकृत और हृदय जैसे आंतरिक अंग साझा किए हुए थे। दोनों नवजात शिशुओं का विभाग में डॉ. अनुपमा वर्मा की देखरेख में इलाज किया जा रहा था। दोनों जुड़वां शिशुओं की बुधवार को 36 घंटे बाद मौत हो गई। शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों का कहना है कि बच्चे भी जुड़वा हुए मगर इनमें किसी का भी साथ हमारे नसीब में नहीं था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...