मेरठ, अगस्त 6 -- मेडिकल कॉलेज, मेरठ में प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में दुर्लभ जुड़वां शिशुओं का सफल प्रसव किया गया। बागपत से 24 वर्षीय प्रथमगर्भा महिला को समय से पूर्व प्रसव पीड़ा के कारण मेडिकल में स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की आचार्या डॉ. रचना चौधरी के अधीन भर्ती किया गया। अल्ट्रासाउंड जांच में संयुक्त जुड़वां गर्भ की पुष्टि हुई। दोनों भ्रूणों का वक्ष एवं उदर गुहा संयुक्त थी। यकृत और हृदय जैसे आंतरिक अंग साझा किए हुए थे। भ्रूण की एमआरआई जांच भी कराई गई। डॉ. रचना चौधरी के नेतृत्व में आपातकालीन सिज़ेरियन सेक्शन किया गया। ऑपरेशन में दो किलोग्राम संयुक्त भार के दो नवजात शिशुओं का जन्म हुआ। दोनों शिशुओं को नवजात शिशु विभाग में डॉ. अनुपमा वर्मा की देखरेख में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार यह स्थिति अत्यंत दुर्लभ है, जो लगभग एक लाख जन्मे...