बदायूं, नवम्बर 16 -- बदायूं, संवादादता। राजकीय मेडिकल कालेज में मरीजों की दुर्दशा हो रही। मरीजों के साथ तीमारदार हैं तो ठीक है बरना मरीज इमरजेंसी और फिर वार्ड, जांच सेंटर तक पहुंचने के लिए काफी परेशानी होती है। सबसे अधिक परेशानी गंभीर मरीजों को होती है क्योंकि ब्हीलचेयर व स्ट्रेचर खुद ही खींचना पड़ता है। कर्मचारियों के अभाव में मरीज व तीमारदार समस्या को झेल रहे हैं। मगर जिम्मेदार अधिकारियों को कोई चिंता तक नहीं है। शनिवार को राजकीय मेडिकल कालेज बदायूं में हिन्दुस्तान समाचार पत्र की टीम ने इमरजेंसी से लेकर ओपीडी और ट्रामां सेंटर, आईसीयू, ओटी के पास तक लाइव कवरेज किया। इस दौरान मरीज और तीमारदार परेशान ही परेशान दिखे हैं। मेडिकल कालेज में एंबुलेंस से उतरने वाले मरीजों से लेकर इमरजेंसी से वार्ड तक जाने वाले, विशेषज्ञों के कक्ष तक जाने वाले मर...