मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मंगलवार को भी एक्स-रे मशीन के खराब होने से मरीजों को परेशानी हुई। मशीन के खराब होने और एक्स-रे में देरी होने पर मरीजों ने हंगामा किया। एसकेएमसीएच में वोल्टेज की समस्या के कारण मशीन का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से वह काम नहीं कर रही है। एक एक्स-रे मशीन के बंद होने पर अन्य दो मशीनें शुरू की गई हैं। मरीजों का कहना है कि दोनों मशीन के चलने के बाद भी समय पर जांच नहीं हो रही है। कर्मियों ने बताया एफडीआर मशीन से एक मिनट में एक मरीज का एक्स-रे हो जाता है। वहीं, सीआर मशीन से एक एक्स-रे में पांच मिनट से अधिक समय लगता है। मेडिकल में चार सौ के करीब मरीजों का हर रोज एक्स-रे होता है। मेडिकल में मरीजों की संख्या को देखते हुए एफडीआर मशीन लगाई गई थी, ...