मुजफ्फरपुर, जून 29 -- मुजफ्फरपुर। एसकेएमसीएच में भर्ती खबड़ा के मुकुल कुमार के परिजनों ने रविवार को अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया। इस पर परिजनों ने नाराजगी जताते हुए शिकायत की। परिजन मोहन कुमार ने बताया कि मुकुल को सुबह पेट में दर्द होने की शिकायत पर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया। लेकिन, शाम तक दर्द कम नहीं हुआ है। दो घंटे से ज्यादा समय से मरीज को तेज और असहनीय दर्द रहा। परिजन लगातार डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से इलाज की गुहार लगा रहे थे, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। मोहन ने बताया कि उन्होंने कंट्रोल रूम में जाकर शिकायत की। बताया कि जब नर्स से इलाज के बारे में पूछा गया तो उसने भी ठीक से जवाब नहीं दिया। इस पर परिजन नाराज हो गए। अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...