मुजफ्फरपुर, अगस्त 27 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददात। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एसकेएमसीएच) में इंटर्न डॉक्टरों ने स्टाइपन बढ़ाने की मांग को लेकर मंगलवार को हड़ताल किया और ओपीडी बंद कराई। ओपीडी बंद कराने से मुजफ्फरपुर और आसपास के जिलों से आए 800 मरीजों को बिना इलाज के ही लौटना पड़ा। सुबह से ही इंटर्न डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी और रजिस्ट्रेशन काउंटर और ओपीडी को बंद करा दिया। इसके बाद परिसर के बाहर धरने पर बैठक कर नारेबाजी शुरू कर दी। हालांकि, इमरजेंसी सेवा को इंटर्न डॉक्टरों ने बाधित नहीं किया। डॉक्टरों ने कहा कि संगठन के आह्वान पर यह हड़ताल की जा रही है। कहा कि उनका स्टाइपन हर तीन साल पर बढ़ता है, लेकिन इस साल अब तक सरकार ने नहीं बढ़ाया है। कहा कि उनकी ड्यूटी 15 से 16 घंटे की लगती है और स्टाइपन सिर्फ 20 हजार रुपये दिए जाते हैं। ...