मेरठ, जनवरी 22 -- मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कंपनी जीत एचआर, एमजे सोलंकी से तैनात नर्सिंग स्टाफ के कर्मचारियों ने बुधवार को कार्य बहिष्कार कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी। अचानक हुई हड़ताल से अस्पताल की व्यवस्थाएं डगमगा गईं। शाम आठ बजे प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता, एसआईसी डॉ. धीरज राज समेत अन्य अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे और जल्द वेतन दिलाने की बात कहकर हड़ताल खत्म कराई। सफाई मजदूर संघ अध्यक्ष राहुल गंगवाना ने बताया कि मेडिकल अस्पताल में कार्यरत स्टाफ को तीन माह से वेतन नहीं मिला है। वार्डों, सिटी स्कैन, लेबर रूम, ब्लड बैंक, इमरजेंसी आदि में नर्सिंग स्टाफ लगातार ड्यूटी कर रहा है लेकिन वेतन के नाम पर उन्हें सिर्फ दिलासा दिया जा रहा है। इसकी शिकायत प्रधानाचार्य से की लेकिन कुछ नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि गत माह इंचार्ज से भी वेतन दिलाने...