धनबाद, जून 7 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता अंतर/अंत: जिला स्थानांतरण के लिए आवेदन करनेवाले असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के स्वास्थ्य की जांच मेडिकल बोर्ड से कराई जाएगी। मेडिकल बोर्ड गठित की गई है। डीसी आदित्य रंजन, डीईओ अभिषेक झा व डीएसई आयुष कुमार की ओर से इस संबंध में संयुक्त रूप से पत्र जारी किया गया है। मेडिकल बोर्ड 10 से 13 जून तक संबंधित शिक्षकों के स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट देगा। प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्चतर विद्यालय के संबंधित शिक्षकों को निर्धारित अवधि में उपस्थित होने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...