मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर। सदर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान ड्यूटी से गायब मिले एनेस्थेसियन डीएम द्वारा बनाये गये मेडिकल बोर्ड में गुरुवार को नहीं पहुंचे। पिछले दिनों एमसीएच की जांच के दौरान एनेस्थिेसियन गायब मिले थे। इसके बाद इसकी रिपोर्ट डीएम को की गई थी। डीएम ने एनेस्थेसियन से जवाब मांगा था। जवाब में उन्होंने खुद को बीमार बताया था। इसके बाद डीएम ने उनकी मेडिकल जांच के लिए बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...