अंबेडकर नगर, नवम्बर 3 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग के पोर्टल पर प्रमाण पत्र के लिए 51 ने आवेदन किया। प्रमाण पत्र के लिए दिव्यांग के आनलाइन आवेदन के निस्तारण के लिए स्वास्थ्य विभाग ने दिव्यांग शिविर का आयोजन किया। शिविर में पोर्टल पर आनलाइन आवेदन करने वाले आवेदकों की दिव्यांगता की जांच पड़ताल करके मेडिकल बोर्ड प्रमाण पत्र जारी किया। सोमवार को कुल 51 ने दिव्यांग प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन किया। डिप्टी सीएमओ और दिव्यांग प्रमाण पत्र के नोडल डॉ संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में आयोजित शिविर में मेडिकल बोर्ड ने 31 आवेदकों का प्रमाण पत्र जारी किया। डिप्टी सीएमओ ने बताया कि 17 आवेदकों को आंतरिक जांच के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जांच रिपोर्ट के साथ आगामी सोमवार को बुलाया गया है। वहीं तीन का आवेदन निरस्त कर दिय...