अयोध्या, मई 17 -- अयोध्या, संवाददाता। जिला अस्पताल में सीएमओ द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड ने एक महिला के दिव्यांगता का परीक्षण किया। पिछले आठ वर्षो में महिला का पांच बार 40 प्रतिशत का अस्थाई प्रमाण पत्र बना था। लेकिन उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। असंतुष्ट होने पर महिला ने आईजीआरएस पर शिकायत की। जिसके बाद मेडिकल बोर्ड ने उसकी दिव्यांगता का परीक्षण किया। तहसील रुदौली के ग्राम वजीराबाद की रहने वाली सीतापति ने अपनी शिकायत में कहा है कि 2017 में हुई मारपीट में उसका एक पैर बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया था। इलाज के बाद भी पैर ठीक नहीं हुआ। इसके बाद वह वैशाखी से चलती है। आठ वर्षो के दौरान उसका पांच बार 40 प्रतिशत का अस्थाई प्रमाण पत्र बना है। लेकिन उसे योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। मामले में सीएमओ ने नोडल दिव्यांग बोर्ड डा. आशुतोष श्रीव...