धनबाद, नवम्बर 28 -- संवाददाता, धनबाद। गोमो स्टेशन पर ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से बुधवार की देर रात आरपीएफ कॉन्स्टेबल की मौत हो गई थी। गुरुवार को मेडिकल बोर्ड का गठन कर आरपीएफ कॉन्स्टेबल के शव का पोस्टमार्टम किया गया। बोर्ड में मेडिसिन, सर्जरी, पैथोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एफएमटी के चिकित्सकों का दल शामिल था। बता दें कि ट्रेन संख्या 13307 अप गंगा सतलज एक्सप्रेस पर चढ़ने के दौरान आरपीएफ कॉन्स्टेबल श्रीपति बास्के गिर गए थे। आरपीएफ जवान को 18624 अप हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस को एस्कोर्ट कर गयाजी स्टेशन तक लेकर जाना था। यह ट्रेन चार नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...