धनबाद, जनवरी 16 -- धनबाद, विशेष संवाददाता मेडिकल बिलों के भुगतान में देरी पर कोयला अधिकारियों में नाराजगी है। सेवानिवृत्त अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। सेवानिवृत्त अधिकारियों ने बैठक कर मामले को लेकर कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक से मिलकर ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है। इसके बाद भी समस्या हल नहीं हुई तो चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा करेंगे। सेवानिवृत्त कोयला अधिकारी संजय राणा जो सीएमओएआई के पदाधिकारी भी रह चुके हैं, ने कहा कि मेडिकल बिल के भुगतान में काफी विलंब किया जाता है। इलाज में हुए किसी खर्च का जो भुगतान नियमानुसार होना है, उसके लिए कोल इंडिया में तीन महीने और अनुषंगी कंपनियों में छह महीने तक दौड़ लगानी पड़ती है। ठेकेदारों का कोई बिल महीने भर में मिल जाता है। सेव...