पटना, मार्च 2 -- बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा) ने राज्य सरकार से मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट, जिसमें दस साल से ज्यादा की सजा का प्रावधान हो उसे अविलंब लागू करने की मांग की है। रविवार को आईएमए हॉल में भासा के राज्य स्तरीय विस्तारित कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में डॉक्टरों ने अपनी लंबित मांगों को पूरा करने के लिए राज्य सरकार के समक्ष मांग करने की सहमति जतायी। इन मांगों में डॉक्टरों के प्रोन्नति को सुनिश्चित करने, रिक्त पदों को शीघ्र भरने, राज्य के सभी अस्पतालों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने, अस्पताल में डॉक्टरों के लिए ड्यूटी रूम, वॉशरूम की उचित व्यवस्था करने, महिलाओं के लिए अलग वॉशरूम की व्यवस्था करने, ऐच्छिक पदस्थापन या गृह जिला में पदस्थापन तथा ड्यूटी के घंटे का निर्धारण करने तथा कनीय पदाधिकारियों एवं नेताओं द्वारा निरीक्षण ...