लखनऊ, सितम्बर 12 -- नमो सेना इंडिया के महासचिव एवं अखिल भारतीय सनातन परिषद के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय पाठक ने कहा कि मेडिकल प्रवेश में आरक्षण के नाम पर घोटाला रोका जाना चाहिए। अवैधानिक आरक्षण नीति से सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को धोखा देने की कोशिश की गई। उन्होंने मुख्यमंत्री आदित्यनाथ से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की है। एक होटल में पत्रकारों से बातचीत के दौरान संजय पाठक ने आरोप लगाया कि पिछले दस वर्षों से सामान्य वर्ग, ओबीसी की सीटें छीनी जा रही हैं। यह संविधान की व्यवस्था का उल्लंघन है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...