सिमडेगा, अगस्त 1 -- ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। जिले की बेटी देवंती कुमारी ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए आदिवासी समाज को गौरवान्वित किया है। देवंती ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा में एसटी श्रेणी में 54 वां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। गरीब किसान परिवार में जन्मी देवंती बचपन से ही मेधावी रही है। देवंती के पिता लहरु प्रधान ने बताया कि उनके पांच बच्चों में देवंती सबसे बड़ी है और बचपन से ही पढ़ने में काफी तेज है। उन्होंने बताया कि देवंती ने मैट्रिक की परीक्षा नवोदय विदयालय से की। इसके बाद इंटर की पढ़ाई एसके बागे कॉलेज कोलेबिरा से की। उन्होंने बताया कि इंटर की परीक्षा पास करने के बाद से देवंती मेडिकल कॉलेज में नामांकन के लिए तैयारी शुरु कर दी और अंतत: झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा में 54 वां स्थान प्राप्...