नई दिल्ली, फरवरी 20 -- - भारतीय चिकित्सा आयोग की पहल, देश में चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध को बढ़ावा देना मकसद - इससे छात्रों को देश में चल रही अनुसंधान गतिविधियों को समझने का मौका भी मिलेगा 73 हजार से ज्यादा हैं देश में मेडिकल पीजी सीटों की संख्या नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मेडिकल में स्नातकोत्तर (पीजी) की पढ़ाई कर रहे छात्रों को कोर्स के दौरान तीन महीने के लिए देश के चुनिंदा शोध संस्थानों में भी तैनाती का मौका मिलेगा। भारतीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने अपने नए नियमों में यह प्रावधान जोड़ा है। इससे मेडिकल छात्रों का शोध के प्रति रुझान बढ़ेगा। दरअसल, देश में चिकित्सा क्षेत्र में नए शोध कम होना चिंता का विषय बना हुआ है। एनएमसी ने 2023 में पीजी मेडिकल छात्रों के लिए डिस्ट्रिक रेजिडेंसी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसके तहत कोर्स के दौरान पीजी छ...