चंदौली, नवम्बर 15 -- नौगढ़(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। मेडिकल परीक्षण के लिए शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ गया अभियुक्त पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। उसके फरार होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में लगा दी गई हैं। वहीं लापरवाही पर चकरघट्टा थाने में नियुक्त एक हेड कांस्टेबल और होमगार्ड के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। सीओ ऑपरेशन नामेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि बरवाडीह गांव निवासी इनायत के खिलाफ न्यायालय से गैर जमानती वारंट जारी होने पर बीते माह चकरघट्टा थाना पुलिस ने उसको गिरफ्तार किया था। अग्रिम कानूनी कार्रवाई के तहत मेडिकल परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ भेजा था। इसी दौरान हेड कांस्टेबल अनिल सिंह व होमगार्ड की लापरवाही से अभियुक्त अस्पताल से फरार हो गया। मामले की विभागीय ...