मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 6 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बाद भी एसकेएमसीएच परिसर में शराब की खेप पहुंच रही है। शनिवार को कॉलेज और अस्पताल परिसर की सफाई के दौरान भारी मात्र में विदेशी शराब की बोतलें मिलीं। सफाई कर्मियों ने कई बोरों में भरकर बोतल ले गए। जबकि अस्पताल से लेकर कॉलेज तक 200 से अधिक सुरक्षा गार्ड तैनात हैं। पुलिस चौकी भी स्थापित है। अस्पताल परिसर और बाहर अहियापुर थाने की गश्ती भी होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...