नोएडा, जून 24 -- ग्रेटर नोएडा। यमुना प्राधिकरण ने मेडिकल डिवाइस पार्क के लिए 21 भूखंडों की योजना लॉन्च कर दी है। आवेदन प्रक्रिया अगले महीने तक चलेगी। भूखंडों का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से होगा। परियोजना में 75 कंपनियों को पहले प्लॉट दिए जा चुके हैं, उनमें करीब 15 यूनिट का निर्माण चल रहा है। जनवरी 2026 में कई यूनिट का उद्घाटन करने का टारगेट यीडा ने रखा गया है। वहीं अब 21 प्लॉटों की स्कीम और निकाली गई है जिसमें देश विदेश की बड़ी कंपनियों का निवेश आने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...